
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पूर्वर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता बताए उन्हें कैसी सरकार चाहिए। मोबाइल, साड़ी, टिफिन और चप्पल बांटकर कमीशन खोरी करने वाली या आपका हक एवं अधिकार देने वाली। हम बाटंने की नहीं बनाने की नीति में विश्वास रखते हैं।
यह भी देखें :