देश -विदेश

महाबोधि मंदिर को दहलाने की साजिश

गया। बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को बम धमाकों से दहलाने की कोशिश को सुरक्षाबलों ने समय रहते नाकाम कर दिया। मंदिर में बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। महाबोधि मंदिर में शुक्रवार की देर शाम चार जिंदा बम मिले थे। बम मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को दी गई वैसे ही पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और बम को अपने कब्जे में ले लिया है। बम को डिफ्यूज करने के लिए फल्गु नदी के किनारे लाया गया है और नदी के किनारे बैरिकेटिंग की गई है। बम को डिफ्यूज करने के लिए जिला प्रशासन पुलिस बम निरोधक दस्ता के आने का इंतजार कर रहा है। बोधगया से ठीक 2 किलोमीटर पहले ब्लॉक के पास नदी में बम को डिफ्यूज करने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक एनआईए और एनएसजी की टीम गया पहुंच चुकी है।

Back to top button
close