Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट: राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना…रायपुर जिले का है ये हाल…

रायपुर। राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इधर राजधानी रायपुर में लगातार हो रही बारिश से अब जाकर शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार इस समय मानसूनी द्रोणिका पालोदी, अजमेर, गुना से होते हुए कम दबाव क्षेत्र के मध्य से गुजरते हुए उत्तरी मध्यप्रदेश इसके आसपास के इलाकों से होते हुए डॉल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा होते हुए पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक समुद्र सतह से 2.1 किमी की ऊंचाई से गुजर रही है।



वहीं बन बना कम दबाव का क्षेत्र जो कि उत्तरी मध्यप्रदेश के मध्य भाग इसके आसपास के इलाकों के ऊपर सक्रिय था। आज एक चक्रवाती सिस्टम के पास सक्रिय हो गई है। यह सिस्टम समुद्र सतह से 4.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय बना हुआ है।

वहीं एक अन्य सिस्टम जो कि दक्षिणी गुजरात इसके आसपास के इलाकों से होते हुए उत्तरी महाराष्ट्र, ओडिशा के अंदरुनी इलाकों से गुजर रही थी। आज गुजरात, झारखंड को पार करते हुए चक्रचाती सिस्टम और कम दबाव क्षेत्र जो कि मध्यप्रदेश और इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है, को पार करते हुए समुद्र सतह से 3.1 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय हो गया है । 
WP-GROUP

एक अन्य सिस्टम जो कि चक्रवात के रूप में सक्रिय है, इस समय दक्षिणी ओडिशा इसके आसपास के इलाकों से होते हुए उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके में समुद्र सतह से 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय हो गया है।

मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने तथा कहीं-कहीं पर तेज गरज-चमक के साथ जोरदार बौछारें पडऩे की संभावना जताई है। इसके अलावा प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां जारी रहने के साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।



इधर प्रदेश के निकट बने चक्रवाती सिस्टम, कम दबाव क्षेत्र के असर से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की जानकारी आ रही है।

लगातार हो रही बारिश से अब कुछ जिलों में औसत बारिश का ग्राफ पूरा होने के आसार हैं, जबकि जानकारों की माने तो रायपुर जिले में अभी भी और बारिश की दरकरार बनी हुई है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बारिश का कहर…नदी पार कर रहा व्यक्ति बह गया…

Back to top button
close