मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने युवक को मार डाला » द खबरीलाल                  
छत्तीसगढ़

मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने युवक को मार डाला

file photo

सुकमा। जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में एक युवक राजेश यादव की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या कर शव को थाने से करीब 5 किमी दूर दोरनापाल मार्ग पर स्थित मुकरम नाले के पास फेंक दिया।
नक्सलियों ने शव के पास एक पर्चा भी फेंका है, जिसमे युवक पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही मौके पर चिंतलनर पुलिस पहुँच गई है और मामले की तफ्तीश कर रही है। युवक का नाम राजेश यादव बताया जा रहा है जो बिजली लाइन विस्तार कार्य में मजदूर था। जगरगुंडा एरिया कमेटी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।