Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अपहृत ग्रामीण को नक्सलियों ने मार डाला…पर्चा फेंक मुखबिरी का लगाया आरोप…

सुकमा। जिले में बुधवार सुबह नक्सलियों ने हफ्ते भर पूर्व अपहृत ग्रामीण हिड़मा वड्डे की पुलिस मुखबिरी के संदेह में गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सप्ताह भर पहले नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में मरकागुड़ा गांव के ग्रामीण हिड़मा वड्डे का अपहरण कर लिया था।



इस बीच नक्सलियों ने ग्रामीण के साथ लगातार मारपीट की और अत्याचार किया। आज उसकी हत्या कर लाश को मुकरम गांव के पास सड़क पर फेंक दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा शव को थाने लाने की कवायद की जा रही है। 
WP-GROUP

दरअसल नक्सलियों को संदेह था कि हिड़मा उनकी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाता है। शव के समीप नक्सलियों ने एक परचा भी छोड़ा है, जिसमें हिड़मा को पुलिस मुखबिर बताया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: NMC बिल का विरोध…हड़ताल पर डॉक्टर…उपचार के लिए भटकते रहे मरीज…मांगें नहीं मानीं तो इमरजेंसी सेवा भी होगी ठप…

Back to top button
close