Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

सुकमा में DRG के जवानों ने मुठभेड़ में मारा एक नक्सली…शव बरामद…

सुकमा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों (Naxalite) के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक नक्सली को मारे जाने का दावा किया जा रहा है।



सुकमा के तुलसी डोंगरी के पहाड़ियों पर डीआरजी (DRG) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दो दिन पहले पुसपाल थाना क्षेत्र से डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। सर्चिंग टीम का सामना आज नक्सलियों के साथ हो गया। नक्सलियों ने डीआरजी पर फायरिंग की।
WP-GROUP

इस पर डीआरजी के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक नक्सली के मारे जाने के बाद उसका शव व अन्य नक्सल सामग्री बरामद करने का दावा किया गया है। घना जंगल और पहाड़ी इलाका होने के कारण डीआरजी की सर्चिंग टीम अभी भी जंगल में फंसी है। सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

यह भी देखें : 

इन 4 राशि के पुरुषों से सबसे ज्यादा आकर्षित होती हैं महिलाएं…

Back to top button
close