टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगयूथवायरल

Reliance Jio ने दिया एक और झटका…बंद कर दिए ये रिचार्ज पैक…

रिलायंस जियो (Reliance Jio ) ने आईयूसी चार्ज लगाने के बाद एक बार फिर से उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। आईयूसी चार्ज वाले प्लान के आने के बाद ही कंपनी ने 19 और 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक को बंद किया है।

जियो ने 10 अक्टूबर को आईयूसी के चार पैक्स भारतीय बाजार में उतारे थे। जो यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर ज्यादा कॉल करते हैं, वह इन पैक्स को रिचार्ज करा सकेंगे। साथ ही उपभोक्ताओं को इन प्लान में एक्सट्रा डाटा भी मिलेगा।



आपको बता दें कि उपभोक्ताओं को 19 रुपये वाले रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 150 एमबी डाटा मिलता था। इसके साथ ही 20 एसएमएस की सुविधा भी दी गई थी। वही दूसरी तरफ 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक में उपभोक्ताओं को 1.05 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल दी जाती थी। इसके अलावा 70 एसएमएस का फायदा भी मिलता था। 
WP-GROUP

अब यूजर्स के लिए 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक वाले आईयूसी चार्ज पैक उपलब्ध हैं। सूत्रों की मानें तो रिलायंस दोनों रिचार्ज प्लान को 2020 तक दोबारा लॉन्च करेगा। इसके साथ ही ट्राई आईयूसी को 1 जनवरी 2020 से हटा सकती है।

यह भी देखें : 

नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर!…बदल सकता है PF के साथ कटने वाली पेंशन निकालने का नियम…

Back to top button
close