क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : परीक्षा दिलाकर बाइक से वापस लौट रही थी युवती…तभी फंस गया दुपट्टा…और…

महासमुंद। रविवार को आयोजित सहायक शिक्षक प्रयोगशाला की परीक्षा दिलाकर लौट रही छात्रा दुपट्टा फंसने से बाइक से गिर गई। 112 वाहन से युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।



जानकारी अनुसार गुल्लू (आरंग) निवासी गायत्री ध्रुव पुत्री बीरबल ध्रुव (23) प्रयोगशाला सहायक शिक्षिका की परीक्षा देने महासमुंद के मचेवा स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचीं थीं। परीक्षा दिलाने के बाद वह अपने परिचित कुरूद कुटेला निवासी इकबाल खान और आरंग निवासी कुसुम साहू के साथ एक बाइक पर सवार होकर बम्हनी, नांदगांव के रास्ते लौट रही थी। 
WP-GROUP

शाम 4 बजे बम्हनी के पास गायत्री का दुपट्टा दोपहिया में फंस गया, जिससे तीनों गिर पड़े। दुर्घटना के बाद तुरंत 112 वाहन से गायत्री को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बाल सम्प्रेषण गृह किशोर का खुदकुशी का मामला…. हटाई गई अधीक्षिका

Back to top button
close