
रायपुर। नगर निगम से संबंधित सभी तरह के करों के भुगतान की सुविधा 1 अगस्त से ऑनलाइन मिलने लगेगी। इस सुविधा से शहरी क्षेत्र में संपत्ति कर, जलकर सहित समेकित कर का भुगतान ऑनलाइन होने से घंटों लाइन में लगे रहने की समस्या दूर होगी।
नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल ने बताया है कि संपत्ति कर का भुगतान करने के लिए mcraipur.in में जाकर कोई भी कर दाता आसानी से वित्तीय वर्ष 2019-2020 के संपत्ति कर का भुगतान कर सकता है।
इस पोर्टल में यह भी व्यवस्था दी गई है कि किसी कर दाता को यदि अपलोडेट देय राशि की गणना त्रुटिपूर्ण या अधिक लग रही है तो वह स्वयं अपने कर का स्व-निर्धारण कर राशि का भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि समय व धन का अपव्यय रोकने ऑनलाइन कर भुगतान भी सबसे तेज व सुरक्षित पद्धति है।
ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया उपयोग कर लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। वही स्व-निर्धारण की सुविधा होने से नागरिक निश्चिंत होकर संपत्ति व अन्य करों का भुगतान कर सकेंगे। ज्ञात हो कि करों के भुगतान के संबंध में अभी दी जा रही छूट का लाभ भी सभी कर दाताओं को प्राप्त होगा।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ की नव नियुक्त राज्यपाल अनुसुइया उइके को…हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ