देश -विदेशवायरल

VIDEO: IIT बॉम्बे के क्लास रूम में घुसी गाय…यहां-वहां भागे छात्र… वीडियो वायरल

मुंबई। अगर किसी बड़े शिक्षा संस्थान में गाय नजर आ जाए तो आप क्या कहेंगे। यह ही नजारा बॉम्बे आईआईटी में देखने को मिला जब गाय लेक्टर हाल में घुस गई। जिसकी वजह से वहां मौजूद छात्र यहां वहां भागने लगे। लेक्टर हाल में गाय के घुसने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।



गाय के घुसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाय कैसे क्लारूम में बड़े आराम से टहल रही है। यहां मौजूद स्टूडेंट्स इधर-उधर भाग रहे हैं। इतना ही नहीं गाय सीढिय़ां भी चढ़ रही है।


WP-GROUP

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक ये वीडियो आईआईटी बॉम्बे की पहली मंजिल पर स्थित लेक्चर हॉल का है। ट्विटर पर लोग इस वीडियो को देख कर खूब तफरी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि आईआईटी बॉम्बे में गाय कैसे घुस गई? क्या उसने एग्जाम पास किया है?

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: बस्तर में हो रही है मूसलाधार बारिश…मुख्यमंत्री ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश…कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर ली हालात की जानकारी…

Back to top button
close