क्राइमछत्तीसगढ़

जगदलपुर: 205 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। जिले के थाना नगरनार अंर्तगत ग्राम धनपुजी नाका एनएच 63 में एक सफेद पिकअप क्रमांक एमएच 40 बी एल 6844 से 205 किलो मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है, बरामद करने के साथ दो आरोपी मोहमद रियाज पिता गुलाम मोहमद उम्र 40 वर्ष जिला नागपुर महाराष्ट्र एवं चेतन सुरेश राव जाविकर पिता सुरेश राव रामराव जाविकर उम्र 28 वर्ष निवासी जिला अमरावती महाराष्ट्र को गिरतार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की पिकअप से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने की सूचना पर पुलिस की टीम को धनपूंजी नाका की ओर रवाना किया गया। धनपूंजी नाका में कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की पिकअप आता हुआ दिखाई दिया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।



उक्त पिकअप के चालक का नाम मोहमद रियाज एवं चेतन सुरेश राव जाविकर दोनों निवासी महाराष्ट्र के पास से पिकअप में परिवहन कर रहे 02 च्ंिटल 05 किलो गांजा जब्त किया जाकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 98/2020 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपियों को गिरतार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदले, उप निरीक्षक कमल पटेल, सनिउ साधुराम नेताम, आरक्षक अनंतराम बघेल, सत्यनारायण गोयल, तुलाराम बघेल, दुलारो आडिल, एवं सहायक आरक्षक कैलाश भास्कर, सैनिक सत्यनारायण नाग, लंबोदर कश्यप का योगदान रहा।

Back to top button