Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बेटी के साथ जा रहे थे दंपत्ति…अचानक आ धमका हाथियों का झूंड…मासूम को पटक-पटक कर मारडाला…पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल…

धर्मजयगढ़। जंगली हाथियों का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात हाथियों ने अपनी सात साल की बेटी के साथ जा रहे दंपत्ति पर हमला कर दिया। मासूम बेटी को हाथियों ने पट-पट कर मार डाला, वहीं दंपत्ति को गंभीर रूप से घायल हो गए।




धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज में जंगली हाथियों ने फिर तांडव मचाया है। बताया जा रहा है कि बीती रात 9 हाथियों का दल रूवाफूल परिसर के बिरहोर पारा के किनारे से गुजर रहा था,जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 
WP-GROUP

इसी बीच भागम-भाग के दौरान एक परिवार हाथियों के झुंड के सामने आ गया,जिससे हाथी भड़क गए और उन पर हमला कर दिया। हमले से एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी देखें : 

नहीं रहे ये पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता…77 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसें…

Back to top button
close