Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: किन्नर समुदाय के सैकड़ों ने किया जोगी कांग्रेस में प्रवेश…जोगी ने कहा…इनके दुआ से समाज और परिवार में होती है बरकत…

रायपुर। किन्नर समुदाय के सैकड़ों लोगों ने कल जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया। पार्टी के सुप्रीमो जोगी ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा जनता कांग्रेस के लिए आज का दिन विशेष रहा छत्तीसगढ़ किन्नर समुदाय के सैकड़ों लोगों ने आज जोगी कांग्रेस पर विश्वास जताते हुए जनता कांग्रेस में प्रवेश लिया।



किन्नर समुदाय के प्रमुख शैली राई (गुरु) के नेतृत्व में सैकड़ों किन्नर समुदाय के लोग आज सिविल लाइन स्थित जोगी निवास पहुंचे। जोगी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया, उनको सदस्यता दिलाई एवं पार्टी को मजबूत करने में महती भूमिका निभाने का आग्रह किया।
WP-GROUP

इस दौरान श्री जोगी ने कहा समाज में किन्नर समुदाय का एक विशेष स्थान है,प्रत्येक शुभ कार्यों में किन्नर समुदाय की उपस्थिति और उनकी दुआ से समाज और परिवार में बरकत होती है। आप लोगों के मेरी पार्टी में जुडऩे से निश्चित रूप से हमारे संगठन और भी मजबूत होगा।

इस अवसर पर किन्नर समुदाय की प्रमुख शैली राई (गुरु) ने कहा छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र अजीत जोगी ने राज्य गठित होने के बाद पहले मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य को देश और दुनिया में नई पहचान दिलाई । जोगी शासनकाल में चारों तरफ खुशहाली और हरियाली थी।

यह भी देखें : 

मन की बात में बोले PM मोदी…पानी ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया…जल नीति के लिए काम कर रही है सरकार…

Back to top button
close