छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट…कार्य करने वाले नगरीय निकायों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर आयोजित कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 मेें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगर पंचायतों, नगरपालिका परिषदों और नगर निगमों के नगरीय निकायों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर देश के दूसरे स्वच्छ शहर के रूप में चयनित नगर पालिक निगम, अंबिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति मोहम्मद शफी अहमद, आयुक्त मनोज सिंह, नोडल अधिकारी रमेश सिंह को सम्मानित किया।



उन्होंने इसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल सेनिटेशन सिटी के रूप में चयनित नगर पालिका निगम, भिलाई के महापौर देवेन्द्र यादव, सभापति श्याम सुंदरराव, आयुक्त सुदेश कुमार सुंदरानी, नोडल अधिकारी आर.के.साहू को सम्मानित किया गया है।

इसी प्रकार 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर फास्टेस्ट मुवर बिग सिटी के रूप में चयनित नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, आयुक्त शिव अनंत तायल, नोडल अधिकारी हरेन्द्र साहू को सम्मानित किया गया है।


WP-GROUP

मुख्यमंत्री ने 50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर क्लीनेस्ट सिटी ईस्ट जोन के रूप में चयनित नगर पालिका निगम भिलाई-चरौदा के महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले, सभापति विजय जैन, आयुक्त चंदन शर्मा, नोडल अधिकारी मोहनपुरी गोस्वामी को तथा एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे क्लीनेस्ट सिटी ईस्ट जोन के रूप में चयनित नगर पालिका परिषद विश्रामपुर के अध्यक्ष राजेश यादव, सीएमओ श्रीमती युफरिसिया एक्का, नोडल अधिकारी नीतिश गुप्ता तथा एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे क्लीनेस्ट सिटी ईस्ट जोन नगर पालिका परिषद जशपुर के चयनित होने पर इसके अध्यक्ष हिरूराम निकुंज, सीएमओ जितेन्द्र कुशवाहा और नोडल अधिकारी सुश्री वसुंधरा भगत को सम्मानित किया ।

यह भी देखें : 

होटलों के मीनू में शामिल हों छत्तीसगढ़ी थाली और व्यंजन…मुख्यमंत्री ने ठंड भर पहना…छत्तीसगढ़ के अलसी के डंठल के रेशों से बना जैकेट

Back to top button
close