छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम रमन सिंह का कांग्रेस पर हमला…कहा…दो साल के बकाया बोनस मांगने से पहले कांग्रेस अपना घोषणा पत्र देख लें…नहीं दे सकते तो जनता के सामने हाथ जोड़कर मांग ले मांफी…

रायपुर। कांग्रेस के द्वारा दो साल के बकाया बोनस की राशि मांगे जाने पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने गंगा जल हाथ में लेकर वादा किया था। उस समज जो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे वह आज मुख्यमंत्री है और जो नेता प्रतिपक्ष थे वह आज मंत्री हैं। दोनों अपने जन घोषणा पत्र को देख लें।

डॉ. रमन ने कहा कि उस समय कांग्रेस ने जितना ज्यादा हो सके जन घोषणा पत्र में झूठ शामिल कर लिया। मैंने नहीं कहा था कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि दो साल का बोनस और समर्थन मूल्य की राशि एक साथ देंगे।



दो साल का बोनस तो प्रमुख बिंदु था। उन्होंने कहा कि अगर जनता के सामने हाथ जोड़ कर मांफी मांग ले, गंगा जल का पानी वापस कर दे, कसम वापस कर दे और कहे कि हमने झूठी कसम खाई थी। ये बात कह दे हम मान लेंगे।

Back to top button