
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी और विस्तारित कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें रविन्द्र चौबे ने आने वाले समय में हम लोगों को नगरीय निकाय चुनाव लडऩे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जितनी बातें कांग्रेस के द्वारा विगत 6 महीने में किया गया है, उनको भी लोगों तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि पहली बार इस प्रदेश में हुआ कि बजट अगर एक लाख करोड़ का छत्तीसगढ़ राज्य का है तो आधी राशि जनता का जो हमने वादे किए थे चाहे वह कर्ज माफी हो चाहे 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर हो चाहे बिजली बिल हाफ, चाहे 35 किलो चावल का हो, चाहे छोटे प्लाट की रजिस्ट्री की बात हो, चाहे तेंदूपत्ता की कीमत बढ़ाने का हो, तो सब काम कांग्रेस की सरकार ने किया है।
बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इसी बात का आग्रह किया है कि सारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना है। महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज को लेकर भी गांव योजना उसको हम लोग लागू कर रहे हैं।
लगभग 19 गांव में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा और अनुसूचित जाति का मद होता है। 64 और 140 अनुसूचित जनजाति का मद होता है । गोठान का निर्माण कार्य छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ है। जिसमें 530 स्थान लगभग कंप्लीट होने की कगार पर है।
हरेली को हम लोगों ने सांस्कृतिक पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उस दिन सारे गोठानों का उद्घाटन किया जाएगा। स्वराज योजना की समिति समिति बनाएंगे । जैसे 20 सूत्री कार्यक्रम की समिति गांव में काम करती थी, उतनी ताकतवर हमारी समितियां होगी।
गांव के नौजवानों को जोड़ेंगे। वहां के किसान भाई को जोड़ेंगे। वहां की महिलाओं को जोड़ेंगे और उसको लेकर के हमने अभी अपने कांग्रेस के साथियों से कहा है कि इन सभी समितियों को लेकर हमें गठन करना है तो आने वाले समय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेहनत करके इन समितियों का गठन करना है मुख्यमंत्री ने इस बात को बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा है कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हमने वादा किया हुआ था घोषणापत्र में उसको लागू किया जाएगा जो शेष है उसको आने वाले समय में लागू करेंगे और उसी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता ग्रामीण जनमानस तक पहुंचेंगे।
यह भी देखें :