छत्तीसगढ़स्लाइडर

ईटा खरीदी के लिए आर्डर कर रकम भेजने का झांसा देकर ऑनलाईन 58 हजार रुपये की ठगी…. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज…

रायपुर: ईटा खरीदी के लिए आर्डर कर अज्ञात व्यक्ति ने पेटीएम के माध्यम से हजारों रुपये की ठगी कर लिया। मामले की रिपोर्ट देवेन्द्र नगर थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्रनगर निवासी देवेश पिंजानी 20 वर्ष पिता शंकर पिजानी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 09 जून को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल नंबर 97079-86772 एवं 82396-29489 से प्रार्थी के वाट्सअप नंबर पर कॉल कर ईटा खरीदी के लिए आर्डर किया था तथा एडवांस रकम पेटीएम के माध्यम से देना बोलकर अपने द्वारा बताए प्रोसेस करने को कहा जिसके बाद प्रार्थी के खाते से 58444 रुपये खाते से ऑनलाईन ट्रांसर्फर हो गया।

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना में जुटी है।

Back to top button
close