क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : लेन-देन का विवाद… उधारी के पैसे मांगने पर फार्महाउस में बंद कर पिटाई…

रायपुर। उधार में दिये रुपये वापस मांगने पर प्रार्थी को अपहरण कर फार्महाउस में बंद कर दिया व अपने ड्राईवर के साथ मिलकर पिटाई कर घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रियदर्शनी नगर निवासी दीपेश शुक्ला 32 वर्ष पिता राधेश्याम शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कटोरा तालाब सिविल लाईन रायपुर निवासी नितिन केशवानी को 1 लाख रुपये उधार के तौर पर दिया था। रुपये लौटाने सबूत के तौर पर आरोपी ने चेक दिया था।



बार-बार रुपये मांगें जाने के बाद भी 8 माह बीत जाने पर प्रार्थी ने चेक को अपने खाते में जमा किया लेकिन चेक बाउंस हो जाने पर नितिन केशवानी को बताने पर रुपये देने के लिए 26 जुलाई शुक्रवार को करीब 12.00 बजे नितिन केशवानी फोन कर रूपये देने के लिए भगत सिंह चौक बुलाकर अपने घर ले जाकर हाथ, डण्डे, पत्थर से मुझे मारपीट किया और अपने ड्रायवर के साथ कार एक्सयूव्ही क्रमांक सीजी 04/ केए/ 6292 में बैठाकर मारते पीटते गाली देते हुये अपहरण कर अपने फार्म हाउस व्हीआईपी रोड में बने कमरे में बंद कर दिया और आरोपी व उसका ड्राइवर दोनों हाथ मुक्का से मेरे चेहरे पर बांये आंख के पास, नाक व पीठ एवं सीने पर मारकर घायल कर दिया। 
WP-GROUP

जान से मारने की धमकी देकर दोपहर से शाम 07.30 बजे तक कमरा में बंधक बनाकर रखा व रुपये के एवज में दिये चेक को वापस लेने के बाद प्रार्थी को छोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 342, 365 व 34 के तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : राज्य की नई राज्यपाल अनसुईया उइके 29 जुलाई को लेंगी शपथ…

Back to top button
close