छत्तीसगढ़यूथ

छत्तीसगढ़: 15 फरवरी को 150 पदों पर होगी भर्ती, युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर…

महासमुंद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र-महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 फरवरी को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लसमेंट कैम्प के माध्यम से निजि क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एकाउंटेट एवं सेल्स मार्केटिंग के 10-10 पद, टैली कॉलर के 110 पद एवं सेक्यूरिटि गार्ड के 20 पद के लिए 8वीं एवं 10वीं पास आवेदकों की भर्ती 8000 से 10000 रुपए या अधिक के मासिक वेतन पर की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति देंवे। आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।

Back to top button
close