छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बुद्धिजीवियों का दावा- वायु प्रदूषण के चलते बारिश हो रही प्रभावित… कार्बन के कण पानी गिरने में बन रहे बाधा…की डीजल ऑटो पर प्रतिबंध की मांग…

रायपुर। शहर में लगातार वायु प्रदूषण का मुख्य कारण डीजल ऑटो से फैलने वाला प्रदूषण है। चौक चौराहों पर जाम के चलते डीजल ज्यादा मात्रा में जलने से वायु प्रदूषण की रफ्तार में इजाफा हो रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव का प्रमुख कारण कुछ बुद्धिजीवियों के अनुसार कार्बन के कण मानसूनी वर्षा केा प्रभावित कर रहे हैं।

वायु प्रदूषण के फैलाव में सबसे ज्यादा ईधन प्रदूषण डीजल ऑटों की संख्या में लगातार हो रहा विस्तार है। कुछ वैज्ञानिकों ने वायु प्रदूषण में हो रहे इजाफे को कम करने के लिए परिवहन विभाग के मंत्री से डीजल ऑटो पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।



वहीं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. तुषार जैन के अनुसार अस्थमा के मरीजों में हो रही वृद्धि का कारण भी चौक-चौराहों में जाम के वक्त ईधन प्रदूषण के बड़ी मात्रा में होना है। वायु प्रदूषण का डॉ. चन्द्रिका सिंह के अनुसार एक अन्य कारण कल कारखानों से निकलने वाला जहरीला धुंआ है। 
WP-GROUP

अनेकों बार सीएसआईडीसी के अधिकारियों एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ईएसपी यंत्र लगाने का आव्हान करने के बावजूद भी औद्योगिक क्षेत्र के कुछ कारखानों में उक्त यंत्र का प्रयोग नहीं होने के कारण आसपास के गांव यथा बिरगांव, गोगांव, उरला, सरोरा, सोंनडोंगरी, धनेली, सांकरा एवं सिलतरा क्षेत्र से लगे ग्रामों में प्रदूषण के चलते बीमारियों की चपेट में ग्राम वासियों के आने की स्थिति में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं खेती किसानी का काम भी प्रभावित हो रहा है।

आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. चन्द्रमणी तिवारी ने डीजल वाहनों एवं औद्योगिक कल कारखानों से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री से विशेष पहल करने का आग्रह करते हुए उक्त मामले के जानकारों की टीम बनाकर लोगों को राहत देने की बात की है।

यह भी देखें : 

बहुत भरोसा था उसे अपने ‘पुरुष मित्र’ पर…लेकिन जब बाथरूम से बरामद हुआ हिडन कैमरा तो सन्न रह गई ये मॉडल…VIDEO देखते ही उड़ गए होश…मिले 250 आपत्तिजनक वीडियो तो…

Back to top button
close