क्राइमछत्तीसगढ़

सूदखोर रूबी तोमर ने व्यापारी को डरा-धमका कर…फ्लाईऐश की फैक्ट्री करा लिया अपने नाम…जेल में बंद तोमर के खिलाफ एक और एफआईआर

रायपुर। सूदखोर वीरेन्द्र उर्फ रूबी तोमर के खिलाफ अवैध वसूली का एक और मामला देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सूदखोर रूबी तोमर से साल 2016 में टिम्बर मार्केट फाफाडीह इलाके में रहने वाले कारोबारी मोहनलाल पटेल ने 5 लाख रूपये लिये थे।

जिसके एवज में वो अब तक करीब 1 करोड 30 लाख रूपये दे चुका था। साथ ही आरोपी रूबी ने डरा धमकाकर अभनपुर स्थित फ्लाईऐश की फैक्ट्री अपने नाम करा ली। उसके बाद भी आरोपी लगातार कोरा चेक होने का भय दिखाकर और पैसों की डिमांड कर रहा था।





WP-GROUP

कारोबारी ने की शिकायत पर एसएसपी ने जांच में आरोप सही पाया, जिसके बाद देवेन्द्रनगर थाना पुलिस ने अवैध वसूली समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि आरोपी रूबी तोमर कोतवाली समेत कबीर नगर में भी अवैध वसूली की शिकायतें दर्ज होने के बाद जेल में है।

यह भी देखें : 

स्काई वॅाक को लेकर अलग-अलग राय…फुट ओव्हर ब्रिज बनाने की सलाह…ठोस निर्णय नहीं आगामी बैठक में होगी चर्चा…

Back to top button
close