छत्तीसगढ़स्लाइडर

डिलीवरी कराने में लापरवाही: दो चिकित्सा अधिकारी सहित पांच निलंबित…

कोरबा। कटघोरा विकासखंड के रंजना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता के प्रसव कराने में लापरवाही बरतने पर चिकित्सा अधिकारी सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी पांच कर्मचारियों के निलंबन आदेश जारी कर दिए गये हैं।

निलंबित कर्मचारियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंजना के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार चौहान, सहायक चिकित्सा अधिकारी कमल किशोर जायसवाल, स्टाफ नर्स श्रीमती शीतल निराला और दो ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती जितेन्द्र वैष्णव तथा श्रीमती उषा कंवर शामिल है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंजना में 30 जून को प्रसूता श्रीमती लक्ष्मीबाई पति श्री इंद्रपाल चौहान को प्रसव के लिए लाया गया था। प्रसूता को जटिल समस्या होने पर भी उपस्थित स्वास्थ्य अमले द्वारा प्रसव सेवाओं के निष्पादन में लापरवाही बरती गई और श्रीमती लक्ष्मीबाई को उच्चतम संस्थान में रिफर करने पर प्रसूता की मौत हो गई।





WP-GROUP

इस प्रकरण को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता से लिया गया और लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य अमले को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधी में सभी का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा निर्धारित किया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी…कम दबाव क्षेत्र के साथ ही चक्रवाती सिस्टम सक्रिय…इन जिलों में सतर्कता बरतने निर्देश…

Back to top button
close