देश -विदेश

एटीएम के एसी में ब्लास्ट से लगी आग, लाखों रुपए जलकर खाक, पैसे निकाल रहा ग्राहक बाल-बाल बचा

रांची. रांची के हटिया स्टेशन के बाहर स्थित एसबीआई के एटीएम में ग्राहक के द्वारा पैसे निकालने के दौरान लगी आग से अफरा तफरी मच गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस अगलगी की वजह से एटीएम के अंदर रखे लाखों रुपए जलकर खाक हो गए.

दरअसल जीआरपी जवान हटिया स्टेशन के बाहर स्थित एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा था. 9 हजार रुपए निकालने के बाद जीआरपी जवान फिर से 9 हजार रुपए निकालने का प्रयास कर रहा था. तभी एटीएम के एसी में ब्लास्ट हो गया. और आग लग गई. इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. इस बीच आग की बड़ी लपटों को देखते हुए मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इस अगलगी में हालांकि कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन एटीएम में रखे हुए लाखों रुपए जलकर जरूर स्वाह हो गए. जले हुए नोटों को इकट्ठा किया जा रहा है, ताकि बैंक को इंश्यूरेंस का लाभ मिल सके. मामले की जानकारी देते हुए एसबीआई डोरंडा ब्रांच के चैनल मैनेजर संजय वर्मा ने बताया कि फिलहाल एटीएम में कितने रुपए थे इसका कैलकुलेशन किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार एटीएम में कोई फायर सिस्टम नहीं था. इस वजह से आग की लपटें कुछ ज्यादा तेजी से फैल गईं. एटीएम सुरक्षा को लेकर लगातार दावे किये जाते हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति बदहाल ही है.

Back to top button
close