Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्य छत्तीसगढ़ भाषा-बोली की मिठास के हुए कायल…मुख्यमंत्री बघेल ने एन के सिंह के साथ साझा किया अपना टिफिन…भाजी-भात के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को चाव से चखा…

रायपुर। मंत्रालय में 15वें वित्त आयोग की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोग के अध्यक्ष एन.के.सिंह और अन्य सदस्यों को छत्तीसगढ़ी भाषा-बोली की जानकारी दी। आयोग के अध्यक्ष श्री सिंह और सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी भाषा और बोली की मधुरता, सरसता और मिठास की सराहना की।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोग के अध्यक्ष एन.के.सिंह को दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया और उनसे अपने घर से आया टिफिन साझा किया।
श्री सिंह ने उनके आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया और भाजी-भात के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बड़े चाव से चखा। श्री सिंह ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद दिया।
यह भी देखें :
रायपुर: रिजल्ट में गड़बड़ी…ABVP ने रविवि में किया धरना-प्रदर्शन…