
जशपुर। सोमवार सुबह दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम खुटीटोली प्राथमिक विद्यालय के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला तथा उसकी एक वर्ष की मासूम बच्ची की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका श्रीमती प्रभा बाई 28 वर्ष अपनी मासूम बच्ची के साथ बाइक के पीछे सीट में बैठी थी तभी प्राथमिक विद्यालय के पास जैसे ही स्पीड ब्रेकर पार कर रहे थे दोनों की अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये। जिसे सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने कुचल दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मां बेटी ग्राम घटमुंडा के चक्रेस परिवार के बताया जा रहे हैं। इधर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने हाईवा चालक को हिरासत मे ले लिया है और दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।