Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर: बाल यौन उत्पीडऩ की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट सख्त… 100 से ज़्यादा मामले वाले जिले में विशेष कोर्ट गठित करने के निर्देश… 60 दिन में काम करना शुरू कर दे अदालत….

नई दिल्ली। देशभर में बच्चों के साथ बढ़ती रेप की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिन जिलों मे बाल यौन उत्पीडऩ के 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं, वहां पोक्सो कानून में विशेष अदालतें गठित की जाएं।

कोर्ट ने आदेश दिया है कि ये अदालतें 60 दिन में काम करना शुरू कर दें. कोर्ट ने कहा कि पोस्को के तहत गठित होने वाली विशेष अदालतों के गठन का फ़ंड केंद्र सरकार देगी।




दरअसल, 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए मामले पर संज्ञान लिया था और वरिष्ठ वकील वी. गिरि को न्यायमित्र नियुक्त किया था. कोर्ट ने गिरि से जरूरी दिशा-निर्देश पारित करने के बारे में सुझाव मांगे हैं. 
WP-GROUP

आपको बता दें कि एक जनवरी से गत 30 जून तक देश में बच्चों से दुष्कर्म की कुल 24,212 घटनाएं हुईं, जिनमें एफआइआर दर्ज है. कोर्ट ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए ढांचागत संसाधन जुटाने और अन्य उपाय करने के लिए दिशा-निर्देश तय करने का मन बनाया है।

यह भी देखें : 

टीम इंडिया की जर्सी पर अब OPPO की जगह दिखेगा ये नाम…खिलाड़ी आगामी घरेलू सत्र से नए ब्रांड के साथ उतरेंगे…

Back to top button
close