Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: गाज की चपेट में आने से सास-बहू की मौत…खेत में कर रही थी निदाई…

कवर्धा। कवर्धा जिले के पंडरिया थानांतर्गत ग्राम खैरझिटी के पास कल खेत में निदाई कर रही सास-बहू की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।



मृतका में भागमति पति मनीराम जायसवाल एवं बहू पिंकी पति दूजराम जायसवाल है। राहगीरों ने दोनों को खेत में औधे मुंह गिरे देखा। 
WP-GROUP

उसके बाद घटना की सूचना गांव में दी गई। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : 

तस्वीरों में देखिए… दर्द की शिकायत पर भर्ती महिला के पेट से निकलने लगा ज्वैलरी आयटम…सिक्के.. घडिय़ां…और वजन इतना कि…

Back to top button
close