Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: गाज की चपेट में आने से सास-बहू की मौत…खेत में कर रही थी निदाई…

कवर्धा। कवर्धा जिले के पंडरिया थानांतर्गत ग्राम खैरझिटी के पास कल खेत में निदाई कर रही सास-बहू की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतका में भागमति पति मनीराम जायसवाल एवं बहू पिंकी पति दूजराम जायसवाल है। राहगीरों ने दोनों को खेत में औधे मुंह गिरे देखा।
उसके बाद घटना की सूचना गांव में दी गई। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें :