छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी के एक और रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड… हुक्का पिलाते संचालक को किया गिरफ्तार…

रायपुर की माना थाना पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित हुक्की-डुक्की रेस्टोरेंट में पुलिस ने दबिश देकर हुक्का पिलाते संचालक को गिरफ्तार किया है।

मानां थाना पुलिस ने बताया 7 नवंबर को को मुखबीर से सूचना मिली कि हुक्की डुक्की रेस्टोरेंट के संचालक अपने रेस्टोरेंट में हुक्का पिला रहे हैं, जिस पर रेस्टोरेंट में जाकर रेड कार्रवाई की गई।

रेड कार्रवाई के दौरान संचालक को लोगों को हुक्का पिलाने की तैयारी करते पाया गया। हुक्की डुक्की रेस्टोरेंट के संचालक पूर्णा आडबंग उर्फ मोन्टू को पकड़कर उसके कब्जे से 04 नग हुक्का पार्ट मय पाईप चिलम जप्त कर कार्रवाई की गई।

Back to top button
close