Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ में BSF कैम्प से 15 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव… सभी छुट्टी से लौटे थे…

भानुप्रतापपुर । बीएसएफ के 15 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 10 जवान बांदे और 5 जवान अन्तागढ़ के कैम्प में पदस्थ है। सभी जवान छुट्टी से लौट के कैंप में वापस आए थे।
इसके पहले मंगलवार को जिले में तीन और कोरोना के नए मरीज पाए गए। इसमें एक बीएसएफ का जवान भी शामिल है, जो आगरा से नागपुर होकर दुर्ग होते बांदे कैंप पहुंचा था।
इसके अलावा एक युवती व दूसरा युवक है। इसके दो दिन पहले रविवार को दो कोरोना के मरीज पाए गए थे।
कांकेर जिला मुख्यालय के निकट ही गढ़पिछवाड़ी व आतुरगांव में कोरोना के मरीज मिलने से शहर के लोगों में दहशत है। अब तक जिले में कुल 31 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।