खेलकूदछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कि दिव्यांग खिलाडिय़ों के हौसले की तारीफ…व्हील चेयर रकबी टीम के खिलाडिय़ों ने…जीता कांस्य पदक

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की व्हील चेयर रकबी टीम के खिलाडिय़ों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने टीम को पटना में नेशनल व्हील चेयर रकबी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन करने पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने इन दिव्यांग जनो के हौसले की तारीफ की। मुलाकात के दौरान टीम के कप्तान विभीषण निषाद और दिव्यांग खिलाडिय़ों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पटना में आयोजित तीसरी नेशनल व्हील चेयर रकबी चैम्पियनशिप 2019 में छत्तीसगढ़ की टीम ने कांस्य पदक जीता है।

इन खिलाडिय़ों ने बताया कि कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में गत चैम्पियन हरियाणा को 11 के मुकाबले 13 अंको से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में केरल की टीम से दो अंको से हारना पड़ा। इन खिलाड़ी ने बताया कि पहली बार इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हुई।





WP-GROUP

इस माह की 19 से 21 जुलाई को हुई इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक केरल और रजत पदक बिहार को मिला है। प्रतियोगिता में कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया। मुलाकात के दौरान टीम के खिलाडिय़ों में राजनांदगांव जिले के ग्राम चारभटा के इन्द्रप्रसाद सिन्हा और भंडारपुर के धीरेंद्र सिन्हा, रायपुर जिले के अभनपुर के ग्राम दुलना के विभीषण निषाद, बालोद जिले के धनोरा ग्राम के तामेश्वर निषाद, और डोंगरगढ़ के श्री ऋषि मिश्र उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

मेयर इन काउंसिल की बैठक 26 को…विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

Back to top button
close