चुनाव आयोग का फैसला: आप ने दाखिल की हाईकोर्ट में याचिका

दिल्ली। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ आप ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट में आप विधायक मदन लाल ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है। इस मामले में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी। हाईकोर्ट में जज रेखा पल्ली इस मामले की सुनवाई करेंगी। अयोग्य घोषित किए गए विधायक राजेश गुप्ता का कहना है कि चुनाव आयोग ने उनकी बातें नहीं सुनी। विधायक के मुताबिक उन्होंने चुनाव आयोग से फैसले कि कॉपी मांगी थी, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया। आप ने दिल्ली विधानसभा की 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कपिल मिश्रा, तिमारपुर के विधायक पंकज पुष्कर, बृजवासन के विधायक देवेंद्र सेहरावत और आसिफ अहद खान बागी हो गए है। वहीं, संदीप कुमार को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया था। इन 62 विधायकों में 20 चले भी जाएंगे तो आप के विधायकों की संख्या 42 हो जाएगी, जो बहुमत के लिए काफी है।