
रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मई एव ंजून माह का राशन एक साथ देने की घोषणा के साथ ही शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार राशन दुकानदारों द्वारा राजधानी में सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच बीपीएल-एपीएल, हितग्राहियों की राशन लेने को लेकर सुबह 5 बजे से संबंधित दुकानों में भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। जिसके चलते एक बार भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार में इजाफा होने की संभावना बढ़ रही है। शहर के प्रमुख राशन दुकानदारों के अनुसार बार-बार समझाइश देने के बाद भी हितग्राही एक साथ दुकानदार को घेर लेते हैं। हितग्राहियों की बढ़ती भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार में पुन: इजाफा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
ज्ञातव्य है कि राशन दुकानों में पर्याप्त सामाग्री यथा दाल,शक्कर,तेल,नमक आदि होने के बाद भी हितग्राहियों को केवल एक माह का कोटा ही दिया जा रहा है। होलीक्रास स्कूल कांपा के बगल में स्थित राशन दुकान में क्षेत्र बड़ा होने के कारण हितग्राहियों के भीड़ अन्य राशन दुकानों की तुलना में ज्यादा लग रही है। कालीनगर निवासी अंजू ध्रुव, भुवनेश्वरी ध्रुव, सीमा सोनी, लता साहू, दुलारी ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दुकान के क्षेत्र में गांधी नगर, कुष्ठ बस्ती पंडरी, आधा मोवा, कालीनगर मुर्रा भट्टी, खपरा भट्टी सहित अन्य क्षेत्र के हितग्राहियों द्वारा राशन सामान लेने के लिए सुबह से ही भीड़ लग जाती है।
दुलारी बाई ने बताया कि शुक्रवार को वे स्वयं सुबह 11 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक लाईन में लगी रही मांग के अनुरूप सामाग्री प्रदाय न करते हुए राशन दुकानदार ने उन्हें केवल दो माह का चावल, शक्कर एक किलो, नमक का पेकेट केवल एक किलो एवं अन्य सामाग्री दुकान में होने के बाद भी नहीं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हितग्राहियों के हित में शुरू की गई उक्त योजना का लाभ प्रत्येक हितग्राही को दिलाने के लिए खाद्य मंत्री एवं खाद्य विभाग के प्रमुख अधिकारी को तत्काल निर्देश देने की मांग की है।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में जारी की गई गाईडलाईन का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। जिस पर राशन दुकानदारों में संबंधित थाना क्षेत्र के स्टॉफ की ड्यूटी हितग्राहियों को नियंत्रित करने के लिए लगाने की मांग कलेक्टर रायपुर से की है।