Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) कोरिया: SECL खदान में यूडीएम मशीन द्वारा ड्रिल करते समय फेस में मिस फायर के कारण हुआ ब्लास्ट… 58 वर्षीय कर्मचारी की मौके पर ही मौत…

चिरमिरी। जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है। देर रात कुरासिया स्थित यूजी माइंस (एस.ई.सी.एल, चिरमिरी एरिया) में रात्रि करीब 2:00 बजे यूडीएम मशीन के द्वारा ड्रिल करते वक़्त फेस में हुई मिस फायर के कारण वहां मशीन में विस्फोट हो गया था।
इस घटना में एसईसीएल के 58 वर्ष के कर्मचारी धनेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना जोरदार था कि धनेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल एस.ई.सी.एल के अधिकारी , विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, और पुलिस प्रशासन घटना स्थल में मौजूद है और मामले की जांच चल रही है।