छत्तीसगढ़स्लाइडर

सूने मकानो में करता चोरी…यात्रियों के बैग को करता पार…आटो चालक गिरफ्तार

रायपुर। सूने मकानों सहित आटो में यात्री के बैग से लाखों की चोरी करने वाला आटो चालक ललित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। राजधानी विहार एवं शिवम विहार में हो रही चोरियों के मद्देनजर विशेष टीम का गठन किया गया था।

आरोपी मौका पाकर आटो में बैठे यात्री के बैग से भी करता था चोरी। नशा एवं अन्य महंगे शौक पूरा के लिए चोरी और अन्य घटनाओं को देता था अंजाम। आरोपी पूर्व में भी लूट के प्रकरण मेंजे की हवा खा चुका हैं।





WP-GROUP

आरोपी के कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात सहित नगद रकम जब्त तीन लाख पचास हजार रूपये जब्त कया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में 4 प्रकरणों में धारा 457, 454, 380 के तहत है अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चन्द्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण पर देशवासियों को दी बधाई…कहा भारत का यह अंतरिक्ष अभियान…भारत और दुनिया के अंतरिक्ष विज्ञान को नई दिशा देने में भी कामयाब होंगी

Back to top button
close