छत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस हिरासत से भाग गया चोरी का आरोपी…कर ली खुदकुशी…टीआई सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित…

अंबिकापुर। चोरी के आरोप गिरफ्तार एक आरोपी ने पुलिस हिरासत के भागकर आत्महत्या कर ली। युवक ने एक निजी अस्पताल में फांसी लगा ली। आरोपी को पूछताछ के लिए लाया गया था इसी दौरान रविवार आधी रात वह फरार हो गया था।

खुदकुशी मामले में कार्रवाई करते हुए आईजी केसी अग्रवाल ने टीआई विनित दुबे, एसआई मनीष यादव, एसआई प्रियांश जॉन, आरक्षक दीनदयाल और लक्ष्मण राम को निलंबित कर दिया है।



जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले शहर के बौरीपारा इलाके में 13 लाख की चोर हुई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस सीसीटीवी फुटेज मिला था। जिसमें पंकज और उसके साथी की पहचान हुई थी। फिर पुलिस ने रविवार को पंकज और उसके साथी को हिरासत में लिया और पूछताछ करने लगी।
WP-GROUP

 बताया जा रहा है कि रविवार आधी रात को पंकज साइबर सेल पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। फिर उसने साइबर सेल के पीछे एक निजी अस्पताल में खिड़की के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।

यह भी देखें : 

खुले आसमान की नीचे सरकारी डॉक्टरों ने कर दिया पोस्टमार्टम…टार्च और गाड़ी की रोशनी में दिया काम को अंजाम…

Back to top button
close