
रायपुर। गुढिय़ारी में हुए नेवी मर्चेंट अधिकारी के. विश्वनाथ शर्मा हत्याकांड के मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड की मास्टरमाइंड नेवी मर्चेंट की पत्नी के.वमसी लता ही निकली। पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की दी थी सुपारी।
आरोपिया ने हत्या की योजना बनाकर अपने किरायेदारों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। हत्याकांड की मुख्य वजह पति-पत्नी में विवाद रहा। फिलहाल मामले में पत्नी सहित लवकुश शुक्ला एवं अवनीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन, 01 नग एक्टिवा एवं आलाजरब भी जप्त किया गया है।
घटना के संबंध में 20 जुलाई 2019 को मोहन निषाद वार्ड ब्वाय डीकेएस अस्पताल रायपुर से सूचना प्राप्त हुई कि बम्बलेश्वरी नगर थाना गुढियारी निवासी के.विश्वनार्थ शर्मा का उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। सूचना पर थाना गुढियारी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया।
घटना स्थल का निरीक्षण करने पर खून लगे कपड़े एवं साक्ष्य पर से प्रथम दृष्टया मृतक के.विश्वनाथ के सिर में किसी सख्त भोथरे वस्तु से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना तथा डॉक्टर द्वारा पी.एम. रिपोर्ट में मृतक के सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना लेख होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 299/19 धारा 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या जैसे गंभीर मामले को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने गंभीरता से लिया जाकर थाना गुढियारी और सायबर सेल की एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिस पर टीम द्वारा घटना स्थल का पुन: बारिकी से निरीक्षण किया जाकर हत्या के सभी प्रमुख बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये जांच प्रारंभ करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों एवं आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जो रहे थे। इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मृतक एवं उसकी पत्नि के.वमसी लता का हमेशा विवाद होता था।
जिस पर टीम द्वारा मृतक की पत्नि के.वमसी लता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये बार – बार अपना बयान बदलकर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।
जिस पर टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर के.वमसी लता ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सकी और अपने किरायेदारों के साथ मिलकर मृतक के.विश्वनार्थ शर्मा के सिर में लकड़ी की बेठ से मारकर हत्या करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि उसका पति के.विश्वनार्थ शर्मा मर्चेट नेवी में पदस्थ था एवं वह अपने पति की शराबखोरी से परेशान रहती थी तथा हमेशा दोनों में विवाद होता रहता था। जिस पर आरोपिया ने पति की हत्या करने की योजना बना डाली।
योजना के मुताबिक आरोपिया के.वमसी लता ने अपने दुबे कालोनी पंडरी स्थित मकान के किरायेदार लवकुश शुक्ला से बात कर अपने पति के.विश्वनाथ शर्मा की सुपारी दी। जिस पर लवकुश शुक्ला ने अपने अधीनस्थ काम करने वाले अवनीश यादव को इस योजना में शामिल किया।
योजना के मुताबिक घटना के दिन आरोपिया पहले से ही घर का मुख्य दरवाजा खुला रखीं थी जहां लवकुश और अवनीश आधी रात को कमरे में घुसे इसके बाद वे लकड़ी की बेठ से मृतक के.विश्वनाथ शर्मा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर भाग निकले।
सुबह तडके 04:00 बजे पढाई के लिए उठी मृतक की नाबालिग बेटी ने अपने पिता को कमरे के बिस्तर पर खून से लथपथ देखकर दूसरे कमरे में सो रहे अपनी मां और भाई को इसकी सूचना दी जिस पर आनन-फानन में डाक्टर बुलाया गया उस समय मृतक के.विश्वनाथ शर्मा की सांसे चल रही थी परिजन तत्काल उन्हे डी.के.एस. अस्पताल लाये जहां इलाज के दौरान मृतक के.विश्वनाथ शर्मा की मृत्यु हो गई।
टीम द्वारा प्रकरण के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब, 01 नग एक्टिवा वाहन एवं 05 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है तथा आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में के.वमसी लता पति स्व0 के.विश्वनाथ शर्मा उम्र 50 साल निवासी बम्बलेश्वरी नगर गुढियारी रायपुर। लवकुश शुक्ला पिता रवीन्द्र नाथ शुक्ला उम्र 27 साल निवासी बारी शुक्लान मोहल्ला (उ.प्र.) हाल पता- दुबे कालोनी पंडरी रायपुर, अवनीश यादव पिता स्व0 लालचंद यादव उम्र 20 साल निवासी लाहोरा थाना दुर्गागंज जिला भदोही (उ.प्र.) हाल पता – दुबे कालोनी पंडरी रायपुर है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : न्यूनतम मजदूरी में मोदी सरकार की न्यूनतम वृद्धि, दुखद निराशाजनक : शैलेष नितिन त्रिवेदी