Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर : मंत्री मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों से की मुलाकात

रायपुर। राज्य के वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीवभवन पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, वरिष्ठजनों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर अपने विभाग से संबंधित शिकायत एवं सुझाव सुने।

छत्तीसगढ़ के परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर आज प्रत्यक्ष मुलाकात कार्यक्रम के तहत कांग्रेस मुख्यालय राजीवभवन पहुंचे।



श्री अकबर ने यहां कांग्रेस के वरिष्ठजनों ने जहां अपने विभाग के कामकाज में कसावट लाने तथा पारदर्शिता लाने के लिए सलाह-मशविरा किया तो वहीं कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं और आमजनों से भेंट-मुलाकात कर अपने विभाग से संंबंधित शिकायत एवं सुझाव भी लिया।

ज्ञात हो कि पीसीसी के निर्देशानुसार राज्य के सभी मंत्री बारी-बारी से कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर आमजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष मुलाकात कर रहे हैं।
WP-GROUP

 इससे जहां राज्य की कांग्रेस सरकार आमजनों के बीच अपनी सीधी पहुंच बना रही है तो वहीं राज्य सरकार और मंत्रियों से सीधे-सुलभ मुलाकात से आमजनता का विश्वास भी राज्य सरकार के प्रति बढ़ रहा है।

यह भी देखें : 

रायपुर : रिंकू आत्महत्या मामला…मानस साहू को लेकर पुलिस मुंबई रवाना…

Back to top button
close