छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: दुर्घटनाग्रस्त मारुति कार में मिला 110 किलो गांजा…पुलिस हाईवे में लगी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही…

धमतरी। जिले में बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस को हाईवे में सड़क हादसे क्षतिग्रस्त मारुति ब्रेगा कार की तलाशी ली तो वहां का नजारा देख सकते में आ गई।

तलाशी के दौरान पुलिस को एक क्विंटल 10 किलो गांजा बरामद किया गया। रविवार को सुबह 6 बजे बिरेझर पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे में दरबा पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।



खबर पाकर तत्काल बिरेझर प्रभारी एसआई हेमंत पटेल, एएसआई राधेश्याम बंजारे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब क्षतिग्रस्त वाहन की तलाशी ली तो वह सकते में आ गए। कार में गांजा रखा मिला।

कार में कुल 20 पैकेट में भरे एक क्विंटल 10 किलो गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त गांजा की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपए है।


WP-GROUP

बताया गया है कि यह गांजा धमतरी के रास्ते रायपुर की ओर ले जाया जा रहा था। दरबा के पास सड़क हादसे के बाद गांजा तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गांजा और वाहन को जब्त कर लिया है। तस्करों की पड़ताल के लिए पुलिस हाईवे में लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

यह भी देखें : 

अवैध संबंध: पति ने पत्नी को मारी कुल्हाड़ी…मौत…युवक पर भी किया हमला…फिर खुद कर ली खुदकुशी…

Back to top button
close