क्राइमवायरल

फेसबुक में दोस्ती कर लड़की को फंसाया…शादी का झांसा दे बनाया शारीरिक संबंध…गर्भवती हो गई तो कर दिया…

रायपुर। फेसबुक के माध्यम से युवक-युवती के बीच दोस्ती हुई। दोनों मिलने जुलने लगे। दोस्ती कुछ दिन बाद प्यार में बदल गई। इस बीच युवक शादी का झांसा देकर युवती से लगातार कई माह तक संबंध बनाता रहा। युवती गर्भवती हो गई तो युवक उसे किसी को नहीं बताने के लिए धमकी दिया।




तिल्दा नेवरा के पास स्थित एक गांव की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 4 भिलाई दुर्ग निवासी गुरुदत्त बंछोर से फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों मिलने जुलने लगे। 
WP-GROUP

इस बीच युवक ने शादी करने का झांसा देकर एक मार्च 2019 से 15 जुलाई 19 के मध्य डंगनिया डीडी नगर रायपुर में लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा। इस बीच वह गर्भवती हो गई। इसके बाद युवक उसे किसी को नहीं बताने की धमकी दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज विवेचना शुरू कर दी।

यह भी देखें : 

खिडक़ी के किनारे SEX कर रहे थे कपल… 9वीं मंजिल से सीधे जमीन पर गिरे… और हो गया ये हाल…

Back to top button
close