देश -विदेशसियासत

पश्चिम बंगाल: कायम है ममता का जलवा…TMC 31 सीट…8 मिलेगी BJP को…

सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ रही है। राज्य की 42 लोकसभा सीटों में टीएमसी को 31 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर कब्जा जमाती दिख रही है। इस सर्वे के लिए 10 हजार 612 लोगों से बात की गई है, नीलसन ने ये सर्वे 15 से 22 मार्च तक राज्य की सभी सीटों पर किया है।



सर्वे के मुताबिक, अगर पश्चिम बंगाल में आज चुनाव होते हैं तो यहां 42 लोकसभा सीटों में से 31 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस कब्जा जमाएगी। ये सीटें कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, राणाघाट, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग, तमलुक, कंथी, घाटल, मेदिनीपुर, बिष्णुपुर, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, बोलपुर हैं।

सर्वे के मुताबिक, टीएमसी की राजधानी कोलकाता में आने वाली सभी सात लोकसभा सीटों पर भी कब्जा जमाएगी। ये सीटें कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, हावड़ा, उलुबेरिया, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, दम-दम हैं। राज्य के बड़े शहरों की बात करें तो टीएमसी सिर्फ मालदा उत्तर में जीत सकती है।
WP-GROUP

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी टीएमसी का ही दबदबा देखने को मिल रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सभी चार सीटें झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा और बीरभूम टीएमसी के खाते में जाएंगी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी टीएमसी की ही सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। साल 2014 लोकसभा चुनाव में भी यहां की 42 लोकसभा सीटों में टीएमसी को 34, कांग्रेस को चार और बीजेपी-सीपीएम को दो-दो सीटें मिली थीं।

यह भी देखें : 

मध्यप्रदेश: BJP को मिलेगी 24 सीट…कांग्रेस को महज 5 सीट…

Back to top button
close