फिर हुई मानवता शर्मसार : नहीं मिली मुक्तांजलि, पीएम के लिए हाथ ठेले से पहुंचाया गया अस्पताल

जांजगीर-चांपा। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कुरदा गांव के मृत युवक को मुक्तांजली तक नसीब नहीं हुई। इसके चलते लाश को पीएम के लिए हाथ ठेले से बीडीएम अस्पताल चांपा पहुँचाई गई। मृतक के परिजनों के मुताबिक, उन्होंने मुक्तांजली के लिए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के सामने गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। पूरा मामला चाम्पा थाना कुरदा गांव के पटेलपारा का है जहाँ एक युवक ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। इसके मुताबिक मामला सामाजिक बहिष्कार और कर्ज से संबंधित लग रहा है। युवक का नाम गणेशराम (22) पिता संतराम पटेल बताया जा रहा है। पता चला है उसके बड़े भाई संतोष ने अन्य समाज की लड़की से शादी कर ली है। बहरहाल, पुलिस मामले में पड़ताल कर रही। मगर खुल कर ना तो पुलिस कुछ बोल रही है और ना ही परिजन।