
रायपुर। कार का दरवाजा अचानक खोल देने के चलते मोटरसाइकिल चालक टकरा गया जिसके चलते वह घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार नूरानी चौक राजातालाब रायपुर निवासी मोहम्मद अकबर खान 50 वर्ष पिता मोहम्मद महमूद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि खाना खाने के लिए प्रार्थी 10 जून को मोटर साइकिल से घर जाते समय रास्ते में कार क्रमांक सीजी 04 एमडी 1575 के चालक ने आर्शीवाद भवन के सामने खड़ी कार लापरवाही पूर्वक दरवाजा खोल दिया जिसके चलते वह दरवाजे के टक्कराकर घायल हो गया। स्वस्थ होने के बाद प्रार्थी ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में शुक्रवार को दर्ज करायी है।
यह भी देखें :