छत्तीसगढ़ : मिट्टी तेल के कोटे में कटौती… केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन…

रायपुर। राज्य के हितों की अनेदेखी करने, राज्य के मिट्टीतेल कोटे में कटौती, पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज पीसीसी के आव्हान पर राजधानी रायपुर में कांग्रेसजनों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन-धरना देते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
राजधानी के पुराने फायर बिग्रेड चौक में आयोजित प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गजों ने शामिल होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ज्ञात हो कि राज्य के मिट्टीतेल कोटे में कटौती के साथ ही बढ़ती महंगाई, दाल-केन्द्रों , छात्रावासों के चावल कोटे में कटौती सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के खिलाफ आज प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है। कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार को राज्यहित विरोधी, गरीब विरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए जमकर नारेबाजी की।
विरोध-प्रदर्शन और धरना के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर भी उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर शब्दबाण छोड़े। पीसीसी के पदाधिकारियों के साथ ही इस विरोध-प्रदर्शन और धरना में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भाग लिया।
यह भी देखें :