क्राइमछत्तीसगढ़

जंगली सुअर का हमला, ग्रामीण की मौत

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर (कोरिया)। बकरी चराने गए ग्रामीण पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खडग़वां के कौड़ीमार निवासी चद्रभान (55) सुबह बकरी चराने कोलियारीजड़ पहाड़ गया हुआ था, शाम को बकरी लौट आई पर चंद्रभान नहीं लौटा, जिसके बाद उसकी खोज शुरू की गई, चंद्रभान के परिजन और ग्रामीण जब पहाड़ पर पहुंचे तो चंद्रभान का शव पड़ा मिला,

उसके शरीर पर जंगली जानवर के हमले के निशान थे, ग्रामीणों ने बताया कि उस पर जंगली सुअर ने हमला किया है, दूसरी ओर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया।

यहाँ भी देखे – सेंट्रल बैंक में खिड़की तौड़कर घुसे चोर

Back to top button
close