देश -विदेशवायरल

अमेजन पर बिक रही हैं अटल जी की अस्थियां? वायरल हुआ मैसेज…जानें पूरा मामला

रायपुर। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां और राख बिक रही है। इस फोटो को देवाशीष जररिया ने ट्वीट किया है।

इस ट्वीट से बीजेपी पर निशाना साधा गया है कि अब वह अटल जी की राख तक बेच रही है। हालांकि उनके ही ट्वीट के जवाब में एक अकाउंट से दावा किया गया कि यह पोस्ट फेक है, जबकि अकाउंट यो यो मोदी के पेज को देखने पर उसका दावा सही मिला।

उस अकाउंट से कई लोगों को रिप्लाई करते हुए यह फोटो पोस्ट किया गया था। इसके अलावा इस फोटो के साथ फेक कमेंट वाली तस्वीर भी मौजूद थी। यो यो मोदी के अकाउंट से बीजेपी, कांग्रेस, मीडिया से कई लोगों को टैग करके इस फोटो को पोस्ट किया गया था।

यो यो मोदी अकाउंट से कई लोगों को टैग करके यह फोटो पोस्ट हुई थी। देवाशीष जररिया के पोस्ट पर कई लोगों ने खुद सर्च कर लिखा है कि ऐसी कोई चीज अमेजन पर नहीं बिक रही है। अमेजन को चेक करने पर ऐसी कोई चीज बिकती हुई साइड में नहीं दिखी।

यह भी देखें : उफनती नदी में बिल्कुल न दिखाएं ऐसी हिम्मत, वरना हो सकता है ऐसा अंजाम, देखें वीडियो… 

Back to top button
close