Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट : एक-दो स्थानों पर खूब बरस सकते हैं बादल…

रायपुर। राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं अन्य इलाकों में हल्की बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग से जारी नियमित रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में एक द्रोणिका जो कि गंगानगर, हिसाब, आगरा, बंडा, शिधी, डॉल्टनगंज, भुवनेश्वर होते हुए पूर्वी दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।



वहीं कल उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, इससे लगे इलाकों के साथ ही पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिणी ओडिशा के तटीय इलाके में बना चक्रवाती सिस्टम् आज पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, इससे लगे आसपास के इलाकों के साथ ही उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्रप्रदेश, दक्षिणी ओडिशा के तटीय इलाके के ऊपर 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा राज्य के शेष इलाकों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा।


WP-GROUP

राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना बनी हुई है। इधर कल शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रात तक रूक-रूककर जारी रहा।

इससे तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। लेकिन आज सुबह फिर से आसमान के साफ हो जाने तथा चटख धूप निकलने के बाद वातावरण में उमस व्याप्त हो गया है। अभी भी राजधानी में अधिकतम तापमान का आंकड़ा 36 डिग्री के ऊपर चल रहा है वहीं प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी अधिकतम तापमान का आंकड़ा 33-34 डिग्री के ऊपर चल रहा है।

यह भी देखें : 

बंदूक की नोक पर पति बनाता चाहता था पत्नी का ‘अश्लील VIDEO’…हनीमून पर गए तो जबरन पिलाई शराब…और किया ऐसा गंदा काम कि..

 

Back to top button
close