खेलकूदट्रेंडिंग

Asia Cup: बांग्लादेश चाहेगा विजयी आगाज, अफगानिस्तान की कोशिश एशिया कप में लगातार दूसरी जीत

नई दिल्ली. बांग्लादेश की टीम आज यानी 30 अगस्त मंगलवार को एशिया कप (Asia Cup-2022) में अपना पहला मुकाबला खेलेगी जहां उसके सामने अफगानिस्तान की कड़ी चुनौती रहेगी. शारजाह में होने वाले इस मुकाबले में बांग्लादेश जहां विजयी आगाज के मकसद से उतरेगा तो वहीं अफगानिस्तान की कोशिश लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की होगी. अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप में जीत से शुरुआत की थी.

बांग्लादेशी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड में सुधार भी करना चाहेगी. बांग्लादेश की कमान शाकिब अल हसन के पास है. पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से बांग्लादेश ने टी20 फॉर्मेट में 13 में से 2 ही मैच जीते हैं. हालांकि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों का सामना उसके लिए आसान नहीं रहेगा.

स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाजों फजलहक फारूकी और नवीनुल हक ने पिछले मैच में श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी थी. अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 105 रन पर समेटकर लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल कर लिया था.

बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन ने मैच से पहले कहा कि उनकी टीम श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के दावे का जवाब मैदान पर देगी जिन्होंने उनकी टीम से अफगानिस्तान को बेहतर आंका था. उन्होंने कहा, ‘हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते कि यह टीम अच्छी है या वह टीम खराब है. यह मैदान पर साबित होगा. खराब खेलने पर अच्छी टीम भी हार सकती है और अच्छा खेलने पर बुरी टीम भी जीत सकती है. किसी भी टूर्नामेंट का पहला मैच काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे पता चलता है कि हम कहां तक जाएंगे और हम कैसा खेलने वाले हैं क्योंकि इससे टीम की दिशा तय होती है. शारजाह की मेजबानी में यह पहला मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों मैच दुबई में खेले गए थे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471