क्राइमछत्तीसगढ़

जिला अस्पताल की छत से मरीज ने लगाई छलांग, मौत

कांकेर। शहर के जिला चिकित्सालय की छत से सोमवार, मंगलवार की दरम्यानी रात एक मरीज ने छलांग लगा दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। दिलचस्प बात यह है कि घटना के समय अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर मौजूद किसी भी कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम उमरादाह निवासी पंकज सलाम नामक युवक किसी अज्ञात कारणों की वजह से आत्म हत्या का प्रयास किया था।

जिसके बाद उसे परिजनों ने गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां उसने बीती रात छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक के परिजनों ने बताया कि पंकज की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : ऑटो से भी सस्ता है प्लेन का किराया, ये हमारा नहीं… ये केंद्रीय मंत्री का दावा है, जानिए उनका ये अनोखा तर्क

Back to top button
close