
रायपुर। केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस द्वारा कल 20 जुलाई को धरना-प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा वादा खिलाफी एवं भेदभाव के विरुद्ध में धरना प्रदर्शन करेगी। इसके लिए ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ली गई। बैठक में जोरदार प्रदर्शन के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।
कांग्रेस भवन गांधी मैदान में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा समस्त ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक आहूत की गई। जिसने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के पीडीएस कोटे मैं की गई कटौती के खिलाफ तथा धान के समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन पर चर्चा की गई।
अध्यक्ष गिरीश दुबे ने अपने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया की वार्ड स्तर पर आप सभी अपने वार्ड के समस्त कांग्रेसजनों को सूचित कर अधिक से अधिक संख्या में कल शनिवार दिनांक 20 जुलाई को प्रात: 11.00 बजे राजीव गांधी चौक फायर ब्रिगेड चौक के पास एक दिवसीय धरना हेतु अवश्य उपस्थित हो ताकि शहरवासियों को यह जानकारी हम दे सके की केंद्र सरकार हमारी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ भेदभाव एवं सौतेला व्यवहार कर हक मार रही है।
इस इस बैठक में प्रमुख रूप से सभी ब्लॉक अध्यक्ष गण, अशोक ठाकुर, अरुण जंगल,नवीन चंद्राकर ,सुमित दास, श्रीमती सुनीता शर्मा , दाऊ लाल साहू,सहदेव व्यवहार , माधव साहू , प्रशांत ठेकड़ी, देव कुमार साहू एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने एक सुर में होकर इस धरना प्रदर्शन को भव्य एवं सफ ल भवन बनाने का संकल्प लिया।
यह भी देखें :