
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिन मौसम बरसात ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है.
वहीँ राजधानी रायपुर में मंगलवार देर शाम से बुधवार सुबह-दोपहर तक रूक-रूककर तेज बारिश हो रही है. प्रदेश में झमाझम बारिश का बुरा असर धान खरीदी केन्द्रों में भी देखने को मिल रहा है.
प्रदेश के ज्यादातर धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था का आलम है. झमाझम बारिश से कई केंद्रों में रखा धान पूरी तरह भीग गया है.